इस बीच फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने खुलासा किया कि जब वो सुशांत से मिले थे तब ही उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि सबकुछ ठीक नहीं है। वह इस बात को भाप चुके थे कि सुशांत परवीन बॅाबी की राह पर चल रहे हैं और कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। मुकेश भट्ट के साथ सुशांत की मुलाकत फिल्म सड़क-2 की कास्टिंग के दौरान हुई थी।
मुकेश भट्ट ने बताया कि जब मैंने सुशांत के बारे में सुना तो मेरी आशंका सच साबित हो गई। इस बारे में मैंने महेश भट्ट से भी बात की थी और इशारा किया था कि सुशांत, 'परवीन बाबी के रास्ते पर' है। मुझे पहले ही लग रहा था कि ऐसा कुछ होने वाला है।
मुकेश भट्ट ने खुलासा किया कि 'आलिया भट्ट और मैंने इस बारे में बात की थी कि सुशांत की रुचि इस फिल्म में है। 'सड़क 2' के दौरान जब मैं उससे मिला तो वह बहुत परेशान लग रहा था। कुछ तो था जिसकी वजह से मैं उससे कनेक्ट नहीं कर पा रहा था। मुकेश बताते हैं कि मुझे वो फिल्म के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं दिख रहा था।