अर्जुन रामपाल के साथ काम करेंगे दिलजीत दोसांझ, 1984 दंगों पर आधारित होगी फिल्म

बुधवार, 2 मार्च 2022 (15:58 IST)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और दिलजीत दोसांझ पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 1984 के दंगों पर आधारित होगी। दोनों ही स्टार्स ने अमृतसर में फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। 

 
इस फिल्म को हनी त्रेहन निर्देशित कर रहे हैं। रोनी स्क्रूवाला अपने आरएसवीपी के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे एक्टिविस्ट पर आधारित है, जो सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ता है। 
 
बताया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में एक एक्टिविस्ट बनेंगे। चूंकि फिल्म की कहानी साल 1984 के दंगो पर है तो वो उन पीड़ितों को इंसाफ दिलाते नजर आएंगे। 
 
अर्जुन रामपाल के रोल की डिटेल्स सामने नहीं आई है। फिल्म की कहानी को भी अभी ज्यादा उजागर नहीं किया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी