बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आर्यन खान को ड्रग्स केस में नाम आने के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।
बीते दिनों आर्यन खान अपने बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा करके चर्चा में छाए हुए थे। इसके अलावा वह अपना बिजनेस भी शुरू करने जा रहे हैं। वहीं अब आर्यन खान अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर आर्यन खान के साथ नोरा फतेही का नाम जोड़ा जा रहा है।
कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के किंग खान के बेटे बेटे आर्यन खान डांसिंग डीवा नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर आर्यन और नोरा की तस्वीरें वायरल हो रही है। हालांकि इन तस्वीरों में वह साथ नहीं है, लेकिन इसमें एक बात कॉमन है।
तस्वीरों एक ही फैन आर्यन खान और नोरा फतेही के साथ फोटो क्लिक करवा रहा है। इसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिए कि नोरा और आर्यन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और चुपके-चुपके एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं।
खबरों के अनुसार वायरल हो रही ये तस्वीरें दुबई की है, जहां आर्यन खान ने न्यू ईयर की पार्टी थी थी। इस पार्टी में बी-टाउन के कई सितारों ने शिरकत की थी। आर्यन और नोरा की डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा। Edited By : Ankit Piplodiya