खबरों के अनुसार शाहरुख खान का ड्राइवर आर्यन खान को क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए छोड़ने गया था। आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा और एक अन्य शख्स शाहरुख के बंगले से एक गाड़ी में क्रूज पार्टी के लिए निकले थे। एनसीबी की टीम ड्राइवर से आर्यन खान की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले सकती है।
एनसीबी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आर्यन और अन्य को एक बार फिर 24 घंटे के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। अगले दिन वापस आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उनकी हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। इसके बाद सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।