अब पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, फिल्म 'एक्शन हीरो' की हुई घोषणा

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (17:25 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट लेकर फैंस के सामने आते हैं। आयुष्मान का रोमांटिक अंदाज तो दर्शक पर्दे पर देख चुके हैं। अब उनका एक्शन अवतार पर्दे पर दिखने वाला है। आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म 'एक्शन हीरो' की घोषणा की है। 

 
आयुष्मान खुराना की यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर करेंगे। आयुष्मना खुराना ने अपनी इस फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
टीजर के बैकग्राउंड में आयुष्मान की आवाज सुनाई देती है। वो कहते हैं, हीरो था इसलिए दो लाइफ जी रहा था, एक पर्दे पर एक असल जिंदगी में। उसने आके दोनों के बीच का धागा खींच दिया। रोमांटिक हीरो होता तो नाच गा कर बात निपटा देता लेकिन लड़ना पड़ेगा दोस्त। दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है लड़ना नहीं।

ALSO READ: जब अमिताभ बच्चन संग अकेले में पकड़ी गई थीं रेखा, जया बच्चन ने मार दिया था थप्पड़
 
इस टीजर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। इस जॉनर के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ कोलेब कर रहा हूं।
 
आयुष्मान की फिल्म 'एक्शन हीरो' साल 2022 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा इंग्लैंड में भी की जाएगी। इस फिल्म में फीमेल लीड और बाकी की स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की गई है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी