टीजर के बैकग्राउंड में आयुष्मान की आवाज सुनाई देती है। वो कहते हैं, हीरो था इसलिए दो लाइफ जी रहा था, एक पर्दे पर एक असल जिंदगी में। उसने आके दोनों के बीच का धागा खींच दिया। रोमांटिक हीरो होता तो नाच गा कर बात निपटा देता लेकिन लड़ना पड़ेगा दोस्त। दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है लड़ना नहीं।
इस टीजर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। इस जॉनर के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ कोलेब कर रहा हूं।