अक्षय कुमार ने कहा, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा समय आएगा जब बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म अच्छा प्रर्दशन करेगी, यह हिंदी फिल्म उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है। फिंगर्स क्रॉस्ड! क्योंकि मुझे नहीं पता कि क्या होगा, और यह शब्द 'पैन इंडिया', ये मेरी समझ से बाहर है।
उन्होंने कहा, देश को बांटना नहीं चाहिए साउथ इंडिया या नॉर्थ इंडिया या बॉलीवुड की बात मत करो। अगर कुछ लोग बोल रहे हैं, तो आप मत बोलो। लोग क्या कहते हैं, मुझे उससे मतलब ही नहीं है। मैं यह कहता हूं कि यह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है।
अक्षय ने कहा, अंग्रेजो ने भी यही किया था। उन्होंने भारत को बांटा था। आप यह देखो कि देश को आप क्या दे सकते हो। कोई कुछ भी बोले, एक इंडस्ट्री है। मैं तो चाहता हूं कि उनकी भी चले, हमारी भी चले, तभी तो हम फायदे में रहेंगे न।