asit modi on jennifer mistry : सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो अलविदा कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया। जेनिफर ने असित मोदी के अलावा शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूस जतिन बजाज के खिलाफ भी सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराया है।
ईटाइम्स से बात करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा, यह सिर्फ एक नकली और बेबुनियाद आरोप हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। वह सिर्फ मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं। हर कोई जानता है कि मैं असल जीवन में कैसा हूं। हमने उसे शो से और मेरी टीम से निकाल दिया। मेरे निर्देशक और टीम ने उसे शो छोड़ने के लिए कहा, इसलिए वह ऐसा कर रही हैं।
असित ने कहा, हमारे पास सभी सबूत हैं और मैं बिना सोचे समझे बात नहीं कर रहा हूं। मेरे प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जल्द ही आप सभी को सबूत और दस्तावेज भेजे जाएंगे। उन्होंने सेट की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। उनके बुरे व्यवहार और अनुशासनहीनता के कारण हमें उसका अनुबंध समाप्त करना पड़ा।
वहीं असित मोदी के प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स ने भी जेनिफर को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, 'सेट पर उनके पास अनुशासन की कमी थी और वह अपने काम पर ध्यान नहीं दे रही थीं। हमें रोज प्रोडक्शन हेड से शिकायत करनी पड़ती थी।
उन्होंने लिखा, जेनिफर ने पूरी टीम के साथ शो में गलत तरीके से व्यवहार किया। शूटिंग से बाहर निकलते समय उन्होंने लोगों की परवाह न करते हुए अपनी कार को बहुत तेजी से बाहर निकाला। उन्होंने सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। हमने शूटिंग के दौरान उनके खराब व्यवहार और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें निकाला। इस घटना के दौरान असित मोदी यूएस में थे।