स्विमसूट में अथिया शेट्टी का बोल्ड अंदाज देख केएल राहुल ने किया यह कमेंट

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (11:55 IST)
बॉलीवुड और क्रिकेट का गहरा नाता रहा है। इन दोनों क्षेत्रों के सितारे कई बार एक दूसरे को दिल दे चुके हैं। इन दिनों क्रिकेटर केएल राहुल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं।

 
अथिया और केएल राहुल सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते रहते हैं। हाल ही में अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्विमसूट वाली तस्वीर साझा की, जिसपर क्रिकेटर केएल राहुल का कमेंट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। 
 
स्विमसूट पहने अथिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अथिया की इस तस्वीर पर फैंस ने भी खूब कमेंट किए लेकिन केएल राहुल का कमेंट कुछ खास था।

उन्होंने अथिया की तस्वीर पर केवल एक शब्द 'जेफा (jefa)' लिखा है। 'जेफा' एक स्पैनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है- बॉस। 
 
बता दें कि अथिया और केएल राहुल के अफेयर की खबरें काफी समय से आ रही हैं। लेकिन दोनों ने इस पर अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को पोस्ट पर कमेंट्स काफी कुछ कहते नजर आते हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी