फिल्म का इतना जबरदस्त क्रेज है कि सुबह 6 बजे या उससे भी पहले से शो शुरू हो रहे हैं और आलम यह है कि टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं।
क्रेज को देखते हुए टिकट रेट भी बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन इससे भी सिने प्रेमियों के उत्साह पर कोई असर नहीं हुआ है। ऐसा आलम कभी अमिताभ बच्चन की फिल्मों के लिए नजर आता था जब वे अपने शिखर पर थे या रजनीकांत की फिल्मों के लिए दिखाई देता है। अवेंजर्स के क्रेज ने तो आमिर, सलमान और शाहरुख की फिल्मों की दीवानगी को भी पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर शुरुआत की है और बॉक्स ऑफिस थर्रा उठा है। 2डी, 3डी, आईमैक्स, हिंदी, अंग्रेजी सारे वर्जनों के लिए दीवानगी है।
पहले दिन का आंकड़ा 30 से 35 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा का रह सकता है। वो तो निर्माताओं की जिद है कि वे 2के तकनीक से लैस सिनेमाघरों में ही फिल्म प्रदर्शित कर रहे हैं। यदि सारे सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो पाती तो यह आंकड़ा 50 करोड़ भी हो सकता था।
मेट्रो सिटीज़ में फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह है। युवा वर्ग अवेंजर्स सीरिज को लेकर खासा दीवाना है और इस फिल्म का इंतजार वे एक वर्ष से कर रहे थे।
इस बात में कोई शक नहीं कि अवेंजर्स एंडगेम भारत में सबसे कामयाब हॉलीवुड मूवी बनने वाली है। संभव है कि यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू ले।