सलमान खान के खिलाफ फैन ने दर्ज करवाई शिकायत, लगाया यह आरोप

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में एक फैन ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में शख्स ने सलमान खान पर आयोप लगाया है कि उन्होंने कार से उसका फोन छीन लिया।


इस मामले में सलमान खान के बॉडीगार्ड ने भी पुलिस में क्रॉस एप्ल‍िकेशन दिया है, जिसमें सलमान की परमिशन के बिना उनका पीछा करने और वीडियो शूट करने का आरोप है। 
 
दरअसल, सलमान खान जुहू से कांदिवली की ओर साइकिल से जा रहे थे। सलमान खान को खुली सड़क पर साइकिल चलाते देख युवक उनका वीडियो मोबाइल से शूट करने लगा। शख्स करीब 20 मिनट तक सलमान का वीडियो बनाता रहा। तभी सलमान खान भड़क गए। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने मोबाइल छीन लिया जिसे बाद में बॉडीगार्ड्स ने वापस लौटा दिया। 
 
ये सब होने के बाद ये फैन वहां से चला तो गया लेकिन उसने तुरंत डीएन नगर थाने में सलमान खान की शिकायत कर दी। इसमें कहा गया है कि सलमान खान सेलिब्र‍िटी होने के नाते किसी की गाड़ी में हाथ डालकर मोबाइल नहीं छीन सकते हैं। शिकायत में सलमान पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी