अंधाधुन और बधाई के हिट होते ही आयुष्मान को आया बड़ी फिल्म का ऑफर, नुसरत भरुचा होंगी हीरोइन

Webdunia
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के शानदार यंग एक्टर्स में से एक हैं। वे अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी क्यूटनेस और गानों से सभी को अपना दीवाना बनाते हैं। आयुष्मान की इसी महीने दो फिल्में रिलीज़ हुईं और दोनों हिट रहीं। 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' आयुष्मान की हिट लिस्ट में शामिल हो गई हैं। अब उन्हें और फिल्मों के लिए ऑफर्स अभी से आने लगे हैं। 
 
आयुष्मान को वैसे तो कई फिल्में ऑफर हुई हैं लेकिन आयुष्मान बहुत सोच विचारकर फिल्में चुन रहे हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक है एकता कपूर की फिल्म। एकता कपूर के बैनर से आयुष्मान को फिल्म ऑफर हुई है जिसमें वे दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फिल्म में हीरोइन की भी चर्चा होना शुरू हो चुकी है। लगता है जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाएगी। 
 
एकता कपूर फिल्म का प्रोडक्शन करेंगी जिसका निर्देशन करने वाले हैं लेखक राज सांडिल्य। यह राज की पहली डायरेक्शन वाली फिल्म होगी। आयुष्मान को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है और कौन एकता कपूर के साथ काम नहीं करना चाहेगा। वैसे भी आयुष्मान अपनी अनोखी कहानी की फिल्में चुनने को लेकर फेमस हैं। 
 
वहीं फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो फिल्म बड़े लेवल पर बनाई जानी है। इसमें कई बड़े कलाकार भी नज़र आएंगे। साथ ही हीरोइन के तौर पर इसमें नुसरत भरुचा का नाम सामने आ रहा है। आयुष्मान वैसे भी हर नई हीरोइन के साथ काम करने को लेकर उत्सुक रहते हैं। वे अब तक सोनम कपूर, यामी गौतम, राधिका आप्टे, तब्बू जैसी अदाकाराओं के साथ नज़र आ चुके हैं। अब नुसरत के साथ उनकी जोड़ी कैसी जमती है यह देखने लायक होगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख