Dream Girl 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्या ने किया है। फिल्म एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तले बनाई गई है।