बागी 3 में टाइगर के साथ दिख सकता है यह एक्शन स्टार

Webdunia
बागी 3 की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। 2020 की 6 मार्च को यह फिल्म रिलीज होगी। हीरोइन तय नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर में मुकाबला चल रहा है। इन दोनों एक्ट्रेसेस ने अपनी पहली फिल्म से ही पहचान बना ली है और किसी एक को टाइगर के साथ स्क्रीन पर रोमांस के साथ-साथ एक्शन करने का मौका भी मिलेगा। 
 
निर्माता साजिद नाडियाडवाला बागी 3 को बड़े पैमाने पर बनाने वाले हैं क्योंकि बागी और बागी 2 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली है। टाइगर के स्टंट्स और एक्शन इन फिल्मों में खूब सराहे गए थे। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्र एक बड़ी बात फिल्म के बारे में बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म से एक बड़े स्टार को जोड़ा जा सकता है। पहले भी खबर आई थी कि अक्षय कुमार फिल्म में नजर आ सकते हैं और अब यह बात सही साबित होने जा रही है। अक्षय और टाइगर साथ में दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे। 
 
अक्षय को इस बात के लिए मनाया जा रहा है कि वे टाइगर के साथ बागी 3 करें। यदि अक्षय मना करते हैं तो किसी और स्टार से बात की जाएगी। 
 
सूत्रों का कहना है 'अक्षय और साजिद नाडियाडवाला में बेहतरीन संबंध हैं। साजिद के लिए अक्षय कई फिल्म कर चुके हैं। बात इतनी सी है कि अक्षय चाहते हैं कि उनका रोल भी दमदार हो और इसी वजह से स्क्रिप्ट पर फिर से काम किया जा रहा है।' 
 
यदि सब कुछ ही होता है तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बागी 3 में साथ धमाका करते नजर आएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख