दंगल (387.38 करोड़ रुपये), पीके (340.80 करोड़ रुपये), बजरंगी भाईजान (321 करोड़ रुपये) के कलेक्शन बाहुबली 2 के सामने बौने लग रहे हैं। इन सभी से जल्दी ही बाहुबली 2 आगे निकलने वाली है। सभी वर्जन की बात की जाए तो यह फिल्म भारत से लगभग 495 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो भारत से 630 करोड़ रुपये और विदेश से 155 करोड़ रुपये, कुल 785 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जबकि फिल्म के पहले भाग ने 650 करोड़ का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन किया था। हालांकि ये आंकड़े विभिन्न स्रोतों से आए हैं और अधिकृत रूप से इस बारे में घोषणा नहीं की गई है।