बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल छठे दिन भी रहा जारी

बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल छठे दिन भी जारी रहा है। जो बड़ी फिल्में छुट्टी या रविवार को व्यवसाय करती है वो व्यवसाय बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) वर्किंग डे पर कर रही है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म कलेक्शन के मामले में सभी से आगे निकल जाएगी। 
 
बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने पांचवे दिन लगभग 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांच दिनों में फिल्म अब तक लगभग 221 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। छ: दिन में ही यह फिल्म हिंदी की टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसर्स में शामिल हो गई है। 
 
दंगल (387.38 करोड़ रुपये), पीके (340.80 करोड़ रुपये), बजरंगी भाईजान (321 करोड़ रुपये) के कलेक्शन बाहुबली 2 के सामने बौने लग रहे हैं। इन सभी से जल्दी ही बाहुबली 2 आगे निकलने वाली है। सभी वर्जन की बात की जाए तो यह फिल्म भारत से लगभग 495 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
विदेश में भी फिल्म सफलता का डंका पीट रही है। यूएस में दंगल के लाइफ टाइम बिजनेस को बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूज़न ने पार कर लिया है। 
 
फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो भारत से 630 करोड़ रुपये और विदेश से 155 करोड़ रुपये, कुल 785 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जबकि फिल्म के पहले भाग ने 650 करोड़ का लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन किया था। हालांकि ये आंकड़े विभिन्न स्रोतों से आए हैं और अधिकृत रूप से इस बारे में घोषणा नहीं की गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें