बाहुबली 2 का अनोखा रिकॉर्ड : रिलीज के पहले ही 500 करोड़ रु. की कमाई

यकीन तो नहीं होता, लेकिन बात सच है। बाहुबली-2 अट्ठाइस अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है और रिलीज के पहले ही इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 
 
बाहुबली से जुड़ी हर बात भव्य होती है। चाहे सेट हो या इस फिल्म की सफलता। 'बाहुबली' के पहले भाग ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। इसी को देखते हुए बाहुबली 2 के विभिन्न राइट्स 500 करोड़ रुपये में बिके हैं। यह फिल्म अलग-अलग भाषाओं में प्रदर्शित होगी। हिंदी में इसे करण जौहर रिलीज कर रहे हैं।  
 
सूत्रों के अनुसार बाहुबली के निर्माताओं को उम्मीद है कि उनकी फिल्म का दूसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करेगा। इसीलिए उन्होंने फिल्म के लिए वितरकों से महंगी रकम मांगी। वितरकों ने ऐतराज भी जताया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि फिल्म शानदार सफलता हासिल करेगी इसलिए उन्होंने यह रकम मंजूर कर ली। 
 
फिल्म का हिंदी वर्जन 120 करोड़ रुपये, तेलुगु वर्जन 130 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन 47 करोड़ रुपये में बेचा गया है। केरल में 10 करोड़, कर्नाटक में 45 करोड़ में वितरण अधिकार बेचे गए हैं। उत्तरी अमेरिका में 45 करोड़ में डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स बेचे गए हैं। इसके अलावा भी कुछ देशों में भी फिल्म बेची गई है जिनकी कीमत बताई नहीं गई है। 
 
फिल्म के हिंदी सैटेलाइट राइट्स 51 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। यह किसी भी डब फिल्म का कीर्तिमान है। तेलुगु वर्जन के सैटेलाइट राइट्स 26 करोड़ में बिके हैं। तमिल और मलयालम वर्जन की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। ये सब मिलाकर लगभग 474 करोड़ रुपये होता है। अन्य राइट्स जिनके बारे में जानकारी नहीं है उन्हें मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच जाता है। 
 
बाहुबली: द कॉन्क्लूज़न में प्रभाष, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की प्रमुख भूमिकाएं हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें