बाहुबली के प्रभाष और राजामौली फिर साथ

Webdunia
बाहुबली और बाहुबली 2 की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद नजर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली और अभिनेता प्रभाष पर है। क्या वे फिर साथ में फिल्म करेंगे? यह प्रश्न सभी की जुबां पर है। 
 
इस समय प्रभाष 'साहो' नामक फिल्म में जरूर व्यस्त हैं, लेकिन राजामौली के संपर्क में हैं। अच्छी खबर यह है कि दोनों फिर साथ फिल्म करना चाहते हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार एक प्रोजेक्ट पर दोनों के बीच बातचीत जारी है। इस प्रोजेक्ट के बारे में राजामौली ने प्रभाष को 'बाहुबली 2' की शूटिंग के दौरान बताया था। आइडिया प्रभाष को अच्छा लगा है और अब आगे की तैयारी राजामौली कर रहे हैं। 
 
यह किस तरह की फिल्म होगी? इसका खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन यह बाहुबली की तरह कॉस्ट्यूम ड्रामा नहीं होगी। वे इस बार वर्तमान दौर की कहानी चुनेंगे जो लार्जर देन लाइफ होगी। 
अगला लेख