नट्टू काका के निधन से तारक मेहता की 'बबीता जी' को लगा गहरा झटका, बोलीं- हमेशा याद आएंगे

Webdunia
सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (11:53 IST)
लोकप्रिय टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता घनश्याम नायक का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया है। घनश्याम नायक को अप्रैल महीने में अपनी इस बीमारी का पता चला था। उन्हें अपनी गर्दन पर धब्बे मिले थे जिसके बाद एक्टर ने अपनी कीमोथेरेपी शुरू की थी।

 
घनश्याम नायक के निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। तारक मेहता की स्टार कास्ट भी उन्हें याद करके इमोशनल हो रही है। शो में बबिता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी इस खबर से टूट गई हैं।
 
मुनमुन दत्ता के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नट्टू काका के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, पहली तस्वीर तब की है जब मैं आखिरी बार उनसे मिली थी। उनके लड़ने की शक्ति और ऐसी स्थिति में भी प्रेरणा देने वाले शब्द, वो मुझे अच्छी तरह से याद हैं। कीमो से उबरने के बाद उन्होंने यह बताने के लिए कि उनका उच्चारण कितना परफेक्ट है, उन्होंने संस्कृत के 2 श्लोक सुनाए थे। तब सेट पर ही हम सबने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी थी।
 
उन्होंने लिखा, वह हमारे सेट, हमारी यूनिट और पूरी टीम के लिए हमेशा अच्छी बातें ही बोलते थे। वह उनका दूसरा घर था। वह प्यार से मुझे 'दिकरी' बुलाते थे और बेटी मानते थे। वह हमारे साथ खूब हंसते थे। मुझे अभी भी याद है कि वह अपने स्ट्रगल के दिनों कि किस तरह कहानियां सुनाते थे। मुझे वह हमेशा याद आएंगे। मैं हमेशा उन्हें एक ऐसे शख्स के तौर पर याद करूंगी जो एकदम सच्चा था और जब बोलता था तो 'क्यूट' लगता था।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख