चूंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है इसलिए फिल्म से उम्मीदें भी आसमान को छू रही हैं। न केवल मनोरंजन के मामले में बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी। रिलीज के पहले ही कल्पना के घोड़े दौड़ा कर ऐसे आंकड़े सोच लिए गए जहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। फिर भी यह माना गया कि यह फिल्म पहले दिन ही बाहुबली के पहले दिन के कलेक्शन से आगे निकल जाएगी।
2.0 के साथ दिक्कत यह रही कि लोग इसे थ्री-डी में ही देखना चाहते हैं। भारत में थ्री-डी थिएटर्स की संख्या बहुत कम है और टू-डी की ज्यादा। थ्री-डी थिएटर्स में फिल्म को बेहतरीन दर्शक मिल रहे हैं और टू-डी थिएटर्स को कम। अब कोलकाता का ही उदाहरण लीजिए। वहां के एक मल्टीप्लेक्स में 2डी और 3डी दोनों ही वर्जन में फिल्म चल रही है। जहां 2डी वर्जन में 40-50 दर्शक मिल रहे हैं वहीं 3डी वर्जन में 280-300 दर्शक मिल रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म के कलेक्शन अपेक्षा से कम रहे हैं।