'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। एक्ट्रेस ने शादी के करीब 10 साल बाद एक बेटी को जन्म दिया है। नेहा मर्दा की यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। प्रेग्नेंसी रिलेटेड कॉम्पलीकेशंस के चलते उन्हें टाइम से पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। नेहा और उनकी बेटी दोनों ठीक हैं। बेटी के जन्म पर नेहा और उनका परिवार बेहद खुश है।
नेहा मर्दा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी की डिलिवरी और मुश्किल गर्भावस्था के बारे में बात करते हुए कहा, गर्भवती होने के तुरंत बाद मेरा बीपी एक चिंता का विषय बन गया था और पांचवें महीने में यह अनियमित हो गया। हमारे डॉक्टर ने हमें इसके लिए पहले से ही तैयार कर रखा था। कॉम्पलीकेशंस की आशंका थी, लेकिन सौभाग्य से, सब कुछ ठीक हो गया। मुझे खुशी है कि यह दौर खत्म हो गया है और मुझे एक खूबसूरत बेटी का आशीर्वाद मिला है। हम दोनों ठीक हैं।
नेहा मर्दा की बेटी को फिलहाल नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में रखा गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस सप्ताह के अंत तक डिस्चार्ज हो जाएंगी, जबकि उनकी बेटी को करीब 15 दिनों में छुट्टी मिलने की उम्मीद है।