बत्ती गुल मीटर चालू
21 सितम्बर को प्रदर्शित फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का प्रदर्शन हुआ। फिल्म के कलेक्शन औसत रहे और लागत को देखते हुए ये कम हैं। फिल्म ने पहले दिन 6.76 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.96 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 8.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने के कारण कलेक्शन शाम और रात के शो में प्रभावित रहे। फिल्म ने पहले वीकेंड में 23.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वीकडेज़ में फिल्म को अब बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
मनमर्जियां
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'मनमर्जियां' दर्शकों ने रिजेक्ट कर दी है और दूसरे वीकेंड में ही फिल्म के कलेक्शन औंधे मुंह गिरे हैं। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 81 लाख रुपये, शनिवार 1.22 करोड़ रुपये और रविवार को 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरे वीकेंड का कुल कलेक्शन होता है 3.23 करोड़ रुपये। पहले वीकेंड के मुकाबले 77.46 प्रतिशत की गिरावट आई है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 21.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दस दिनों में फिल्म ने 24.63 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है और बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप हो गई है।
स्त्री
स्त्री चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गई है और फिल्म अभी भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। इस फिल्म ने चौथे वीकेंड में शुक्रवार 1.51 करोड़ रुपये, शनिवार 2.05 करोड़ रुपये और रविवार को 2.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे वीकेंड पर यह फिल्म 6.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। फिल्म ने पहले सप्ताह में 60.39 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 35.14 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 17.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 24 दिनों में यह सुपरहिट फिल्म 119.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।