भूल भुलैया 2 के बाद कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इनका कोई असर भूल भुलैया 2 पर देखने को नहीं मिला। चौथे सप्ताह में भी फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं और यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है, ये बहुत बड़ी बात है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला है और यह बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साबित होती है।
वैसे तो कार्तिक आर्यन अभिनीत कुछ फिल्में सफल हुई हैं, लेकिन भूल भुलैया 2 उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो गई है। इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन के स्टारडम में जबरदस्त उछाल आया है और बॉलीवुड के कई बड़े बैनर्स अब कार्तिक के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं।
भूल भुलैया 2 हॉरर प्लस कॉमेडी का मिश्रण है। इस फिल्म में हर उम्र और वर्ग के दर्शकों का ख्याल रखा गया है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस मूवी में तब्बू, संजय मिश्रा, राजपाल यादव, मिलिंद गुणाजी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।