बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने पर्दे पर हमेशा दमदार रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं। भूमि ने शुभ मंगल सावधान, दम लगाके हइशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा, बाला जैसी फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है। इन दिनों भूमि अपनी फिल्मों के अलावा अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
भूमि पेडनेकर ने मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साल 2020 के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है। इस तस्वीर में भूमि पेडनेकर टॉपलेस नजर आ रही हैं। ये भूमि पेडनेकर का अबतक का सबसे बोल्ड फोटोशूट कहा जा रहा है।
भूमि पेडनेकर टॉपलेस होकर बाथटब में लेटी हुई दिख रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए भूमि ने बताया कि उनका ये फोटो जुलाई के महीने के लिए है।
बता दें कि डब्बू रतनानी अपने फैशन फोटोग्राफी को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। डब्बू हर साल एक कैलेंडर जारी करते हैं और इस कैलेंडर पर आने की हर सेलिब्रिटी की ख्वाहिश होती है।
भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'दुर्गावती' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह विक्की कौशल के साथ फिल्म 'भूत' में भी नजर आएंगी।