शहनाज प्रोमो में सिद्धार्थ के पीछे-पीछे पागलों के की तरह भागती हुई दिखाई देती हैं और सिद्धार्थ उन्हें इग्नोर करते हुए दिखाई देते हैं। आखिरी में सिद्धार्थ शहनाज से पूछते हैं क्या तुझे प्यार हो गया है? इसपर शहनाज हंसते हुए कहती हैं पागल है क्या? और फिर दोनों ही हंसने लगते हैं।