शैफाली ने सलमान खान और बिग बॉस के मेकर्स के बायस्ड होने के सवाल पर कहा, 'वैसे सलमान कोई पक्षपात नहीं करते लेकिन कुछ चीजें हैं जो गलत होती हैं और लोगों तक नहीं पहुंचती। लड़ाईयां होने पर हुई गाली गलौज को बीप कर दिया जाता है, तो ये भी एक तरह से गलत ही है। उन चीजों को लेकर लोगों को सबक नहीं सिखाया जाता, ये मुझे थोड़ा गलत लगता है।'
सलमान खान के बायस्ड होने पर शेफाली से पहले एविक्ट हुए अरहान से भी सवाल किए गए थे। अरहान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता सलमान खान बिल्कुल भी बायस्ड हैं। सलमान सर ने हमेशा कंटेस्टेंट्स के मुद्दों को अच्छे से सुलझाने की कोशिश की है।