Bigg Boss 13 : घर से बेघर होते ही शो के मेकर्स और सलमान खान के बायस्ड होने पर शेफाली बग्गा ने कही यह बात

सोमवार, 6 जनवरी 2020 (11:56 IST)
टीवी शो 'बिग बॉस 13' में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। जैसे-जैसे इस शो का फिनाले करीब आ रहा है वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। बीते दिन बिग बॉस के घर से शेफाली बग्गा एक बार फिर बाहर हो गई है।

 
हाल ही में शेफाली बग्गा ने वाइल्ड कार्ड से दोबारा एंट्री ली थी। लेकिन कम वोट मिलने के चलते शेफाली बग्गा को फिर से एक बार बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा है। घर से बाहर आने के बाद शेफाली ने शो के मेकर्स और सलमान खान के बायस्ड होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
 
ALSO READ: 10 दिनों में गुड न्यूज़ का कलेक्शन रहा 162.10 करोड़ रुपये, क्या 200 करोड़ तक पहुंचेगी?
 
शैफाली ने सलमान खान और बिग बॉस के मेकर्स के बायस्ड होने के सवाल पर कहा, 'वैसे सलमान कोई पक्षपात नहीं करते लेकिन कुछ चीजें हैं जो गलत होती हैं और लोगों तक नहीं पहुंचती। लड़ाईयां होने पर हुई गाली गलौज को बीप कर दिया जाता है, तो ये भी एक तरह से गलत ही है। उन चीजों को लेकर लोगों को सबक नहीं सिखाया जाता, ये मुझे थोड़ा गलत लगता है।'
 
सलमान खान के बायस्ड होने पर शेफाली से पहले एविक्ट हुए अरहान से भी सवाल किए गए थे। अरहान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता सलमान खान बिल्कुल भी बायस्ड हैं। सलमान सर ने हमेशा कंटेस्टेंट्स के मुद्दों को अच्छे से सुलझाने की कोशिश की है।

बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान ने बताया कि शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली को सबसे कम वोट मिले हैं लेकिन घर से बाहर कौन जाएगा इसमें एक ट्विस्ट है। सलमान एविक्ट हुए कंटेस्टेंट का नाम नहीं बताते। 
 
बाद में बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि शेफाली और मधुरिमा में से कौन है जो इस घर में रहने के लिए सबसे कम योग्य है। घरवालों ने बहुमत से शेफाली का नाम लिया। जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी