उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ एक कंटेस्टेंट है। मैं उन्हें नहीं जानता हूं। ना ही कभी देखा है। अब उन्होंने मुझे गाली दी। मैं सोचता हूं उन्होंने जो भी कहा वो गुस्से में कहा। मुझे लगता है उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है। उनका इरादा मुझे गाली देने का नहीं था। वो असीम को बोल रहे थे। लड़ाई के दौरान मां-बाप की गाली देने का मकसद सामने वाले को कमजोर करना होता है।
असीम के पिता ने कहा कि सिद्धार्थ को लगा कि असीम दिनोदिन आगे बढ़ रहा है। वो उनके लिए आगे जाकर चुनौती बन सकता है, इसलिए सिद्धार्थ ने असीम को गाली देकर उन्हें डाउन करने की कोशिश की। वो उनका गेम है। जब सिद्धार्थ ने गाली दी तो मुझे बुरा लगा, लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।