बिग बॉस 13 में इस हफ्ते अब एक बड़ा टि्वस्ट आने वाला है। बिग बॉस के घर में ये हफ्ता फैमिली वीक होगा और सदस्यों को सपोर्ट करने उनके परिवारवाले या दोस्त आएंगे। इस फैमिली वीक का सबसे बड़ा हाईलाइट है- हिमांशी खुराना। कलर्स ने इसका एक प्रोमो शेयर किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। प्रोमो में हिमांशी खुराना फिर से घर में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन इस बार घर के सदस्य आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर। आसिम हिमांशी को अपने दिल की बात कहते नजर आएंगे और यहां तक कि वे हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज भी करेंगे।
आसिम फिर अपने घुटनों पर बैठकर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आते हैं। आसिम ने कहा, “ऐसा मैं अपनी लाइफ में पहली बार कर रहा हूं। क्या तुम मेरे से शादी करोगी?” आसिम आगे पूछते हैं, “डू यू लव मी ?” जिसके जवाब में हिमांशी ‘हां’ कहती दिखाई देती हैं।
बता दें कि हिमांशी के अलावा घर में देवोलीना भट्टाचार्जी, विकास गुप्ता, शेफाली जरीवाला, माहिरा के भाई और कश्मीरा शाह घर में आएंगी। देवोलीना, रश्मि को सपोर्ट करेंगी। विकास गुप्ता, सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करेंगे। शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा को सपोर्ट करेंगी। आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह आरती को सपोर्ट करने आएंगी। माहिरा के भाई उन्हें सपोर्ट करेंगे।