Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के झगड़े पर भड़के सलमान, बोले- बाहर जाकर करो...

शनिवार, 25 जनवरी 2020 (12:59 IST)
बिग बॉस 13 के घर में इन दिनों काफी हंगामा हो रहा है। असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। अब शो के होस्ट सलमान खान असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर क्लास लगाने वाले हैं।

 
हाल ही में बिग बॉस 13 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो सलमान खान असीम और सिद्धार्थ की बचकानी हरकतों से परेशान नजर आ रहे हैं और उन पर जमकर गुस्सा कर रहे हैं। आए दिन हो रहे सिद्धार्थ और आसिम के इस झगड़े के बाद अब सलमान खान ने दोनों को बिग बॉस के घर से बाहर जाकर लड़ने की खुली छूट दे दी है।
 
वीकेंड का वार के दौरान का यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम सलमान खान की बात सुनने की बजाय आपस में ही बहस करते दिख रहे हैं। इन दोनों की ये हरकत देखकर सलमान खान ने सिद्धार्थ और असीम को चुप करने की कोशिश की। 

ALSO READ: Box Office : स्ट्रीट डांसर 10.26 करोड़ और पंगा 2.70 करोड़, दोनों फिल्मों ने पहले दिन किया निराश
 
लेकिन दोनों ने सलमान की बात सुनने की जगह अपनी बहस को जारी रखा। उनकी ये हरकत देखकर सलमान खान का पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया। सलमान कहते हैं, सिद्धार्थ और आसिम का 17 हफ्तों से बाहर मिल बाहर मिल चल रहा है, इस घर के अंदर तो लड़ाई-झगड़ा अलाउड है नहीं, लेकिन बाहर है, मैं दरवाजा खोल देता है और बाहर जाकर लड़ाई करो।
सलमान खान आगे गुस्से में कहते दिख रहे हैं कि, इतना जहर उगल रहे हो। मैं तुम दोनों को बाहर कर देता हूं। घर के बाहर आओ एक दूसरे को मारो और वापस आ जाओ। हिम्मत है तो ये काम करके दिखा दो। 
 
सलमान खान की यह बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला अपनी जगह से उठ जाते हैं और आसिम को भी अपने साथ लड़ाई करने के लिए चलने को कहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी