लेकिन दोनों ने सलमान की बात सुनने की जगह अपनी बहस को जारी रखा। उनकी ये हरकत देखकर सलमान खान का पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया। सलमान कहते हैं, सिद्धार्थ और आसिम का 17 हफ्तों से बाहर मिल बाहर मिल चल रहा है, इस घर के अंदर तो लड़ाई-झगड़ा अलाउड है नहीं, लेकिन बाहर है, मैं दरवाजा खोल देता है और बाहर जाकर लड़ाई करो।