बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई हाथा-पाई तक पहुंच गई है। बीते दिन इन दोनों की लड़ाई के वजह से बिग बॉस को बीच में आना पड़ा था। सोशल मीडिया पर भी फैंस और सेलेब्स बंट गए हैं। कुछ लोग असीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ सिद्धार्थ को।
मनवीर गुर्जर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पोक पोक पोक, प्रोवोक प्रोवोक प्रोवोक, लाउड लाउड लाउड, इरटेडेट इरटेडेट इरटेडेट। असीम एक जोर का थप्पड़ खाना डिजर्व करता है। दो चार लोग ने तारीफ क्या कर दी, असीम को लग रहा है शो ये चला रहा है।'
बीते दिनों फैमिली वीक में जब असीम रियाज के भाई उमर रियाज घर के अंदर आए थे, तब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को असीम का बड़ा भाई कहा था। इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि दोनों में फिर दोस्ती हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ दोनों आपस में फिर से लड़ते दिखाई दिए।