Bigg Boss 14 : राखी सावंत और निक्की तंबोली में मेकअप को लेकर हुई जमकर लड़ाई, देखिए प्रोमो

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (16:32 IST)
'बिग बॉस 14' के फिनाले में कुछ समय ही बचा है, ऐसे में घर के अंदर का माहौल गर्म होता जा रहा है। बीते दिन रुबीना दिलैक और राखी सावंत के बीच जमकर बहस हुई थी और रुबीना ने इस दौरान उनपर बाल्टी भर पानी भी फेंक दिया था। ऐसे में अब राखी एक बार फिर से लड़ाई करने वाली है औऱ इस बार उनके निशाने पर आएंगी निक्की तंबोली।

 
शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत और निक्की तंबोली एक दूसरे से झगड़ा करती हुई दिख रही हैं। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की आती हैं और राखी से अपने हेयरबैंड मांगती हैं। राखी ये कहते हुए मना कर देती हैं कि अभी उनके पास काम है।
 
इसके बाद निक्की खुद ही राखी के सामान से अपने हेयर बैंड ले लेती हैं। निक्की जब राखी से हेयर बैंड ले लेती हैं तो इसके बाद राखी इससे चिढ़ जाती हैं और अपना आइशेडो मांगती हैं। इस पर निक्की अपना नया आइशेडो राखी को दे देती हैं जो राखी को पसंद नहीं आता। राखी निक्की को काफी कुछ सुनाती हैं जिससे निक्की भड़क जाती हैं और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती हैं।
 
मेकर्स के द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार इन दोनों में जमकर तू-तू, मैं-मैं होगी और बात हाथापाई तक पहुंच जाएगी। इस दौरान अर्शी खान और अभिनव शुक्ला, निक्की को रोकने की कोशिश करेंगे लेकिन राखी लगातार कहती रहेंगी कि ‘दम है तो मार, दम है तो मार।’
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी