'बिग बॉस 14' के घर में रहकर राखी सावंत दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रही हैं। इसके साथ ही शो में एंट्री लेने के बाद उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया है। राखी सावंत एक के बाद एक कई खुलासे कर रही हैं। हाल ही में एक एपिसोड में राखी सावंत ने पति रितेश संग शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी ने बताया कि उनके पति रितेश ने उन्हें धोखा दिया है। इस प्रोमो में राखी राहुल वैद्य के सामने रोते बिलखते दिखती हैं और बताती हैं कि उनका पति पहले से ही शादीशुदा है। उसने उन्हें नहीं बताया। वो अपने दर्द को लेकर काफी उदास हैं और कहा कि उसका एक बच्चा है। वहीं एक्ट्रेस का तो बच्चा भी नहीं है।
इससे पहले राखी सावंत देवोलीना से बात करते हुए भी इमोशनल हो जाती हैं। वो कहती हैं कि 'वो कुछ नहीं कर सकती हैं। उनकी शादी लीगल नहीं है। उन्हें बच्चा चाहिए, इसके लिए उन्होंने एग्स भी रखे हुए हैं।' देवोलीना उन्हें समझाती हैं और पूछती हैं कि 'तुम छोड़ क्यों नहीं देतीं, ऐसे कब तक रहोगी, तो राखी इस पर जवाब देती हैं कि एक ही जिंदगी है एक ही पति होगा।'