टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस के घर में तजाकिस्तान ने फेमस सिंगर अब्दू रोजिक ने भी एंट्री ली है। अब्दू दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कहे जाते हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अब्दू बिग बॉस से एक डिमांड करते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में अब्दू रोजिक और साजिद खान नजर आ रहे हैं। अब्दू कैमरे के सामने बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हुए कहते हैं कि बिग बॉस मुझे सुबह उठने के बाद एक्सरसाइज के लिए छोट-छोटे मशीन चाहिए। आप प्लीट घर में छोटे-छोटे जिम एक्यूमेंट का बंदोबस्त करा दे ताकि मैं एक्सरसाइज कर संकू।
इसके बाद साजिद खान कहते हैं, बिग बॉस ये हमारे देश में आया मेहमान है। आप इसके लिए छोटा-छोटा वेट भेज दो, इसके लिए इंतजार क्यों करना। बिग बॉस का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब्दू की क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही हैं।
गौरतलब है कि तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक अपने रैप सॉन्ग्स की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन है। अब्दू बिग बॉस 16 के अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आएंगे। Edited by : Ankit Piplodiya