देवोलीना ने एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान कहा, साजिद खान पर एक नहीं बल्कि 9 लड़कियों ने आरोप लगाए थे और सभी तो गलत नहीं हो सकती हैं ना। आप खुद ही बताइए कि क्या कोई कैमरा लगाकर किसी को अब्यूज करता है।
देवोलीना ने कहा कि यही वजह कि लड़कियां खुलकर इस बारे में बोलने से डरती हैं। और सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि पेरेंट्स भी इसी बात से डरते हैं कि कहीं पूरी सोसाइटी उनकी बेटी को ही गलत साबित न कर दें। अगर मैं लड़कियों की जगह होतीं और देखतीं कि जिस इंसान ने उनके साथ इतना गलत किया है वो अब खुद को नेशनल टीवी पर बेशर्मी से हीरो साबित करने में लगा हुआ है तो ये सब देखकर दिल ही टूट जाता।
Edited by : Ankit Piplodiya