बिग बॉस 16 : शालीन भनोट और टीना दत्ता हुए रोमांटिक, एक-दूसरे को किया किस

WD Entertainment Desk
बुधवार, 2 नवंबर 2022 (12:10 IST)
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के घर में बीते दिनों सौंदर्या शर्मा और गौतम विज के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी। अब शो में शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच प्यार परवान चढ़ रहा है। शुरू से दोनों की बॉन्डि़ंग चर्चा में हैं।

 
हाल ही में शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीना और शालीन रोमांस करते दिख रहे हैं। दोनों रोमांटिक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस पूरा करने के बाद टीना ने शालिन के गाल पर किस भी किया।
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों शालीन ने एक झगड़े के बाद टीना को अपनी अंगूठी उतारकर पहना दी थी और उनसे पैच अप कर लिया था। शो में शालिन और टीना अपने रोमांस के अलावा झगड़ों की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कई यूजर्स इन दोनों की लव स्टोरी को फेक बता रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख