वीडियो में अंकिता लोखंडे विक्की जैन को उनके बर्तन धोने के लिए बोलती हैं। इस दौरान विक्की ईशा और मन्नारा के साथ बैठे होते हैं। अंकिता की बात सुनकर विक्की भड़क जाते हैं और बोलते हैं, 'अब आप कैप्टन नहीं हो। अब आप मुझे बोल ही क्यों रहे हैं।' इस पर अंकिता बोलती हैं, ये कौन सी तमीज है आपकी।
विक्की अंकिता की बात पर कहते हैं, 'आप कैप्टन नहीं है तो याद क्यों दिला रही हो। आज आपने सारी लिमिट क्रॉस कर दी। आपने मुझसे अच्छे से बात नहीं की। अब आप मुझसे उम्मीद मत करना। दो लोगों के सामने मुझे नीचा दिखाना होता है।'