Bigg Boss 17 promo: 'बिग बॉस 17' के घर में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांट दिया गया था। इस टास्क के दौरान मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच भयंकर लड़ाई हो गई। वहीं अब इस नॉमिनेशन टास्क की वजह से अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती में भी दरार आ गई है।
हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता मुनव्वर पर तंज कसती नजर आ रही है। वह मुनव्वर को डरपोक और कायर बोल रही हैं।
प्रोमो में अंकिता कहती हैं, यही तुम्हारी हकीकत है। चल मुझसे दूर रह। हर बार दोस्त दोस्त बोलकर प्रोटेक्ट किया है। धोखेबाज है एक नंबर का। मन्नारा तेरे लिए रोती रहती है न मैं वो आज फील कर रही हूं। कितना घटिया इंसान है।
अंकिता की बात सुनकर मुनव्वर मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'बहुत तड़प रहे हो, तड़पने दो।' इस पर अंकिता कहती हैं, इसकी असलियत दिखानी हैं मुझे सबकों।
बता दें कि अंकिता और मुनव्वर शो में शुरू से ही दोस्त थे। उनके बीच एक मजबूत रिश्ता था और अंकिता हमेशा उन्हें अपना भाई मानती थीं।