Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' के घर में इन दिनों जमकर घमासान देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर में दो वाइल्ड कॉर्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही हैं। शो में समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में शामिल हुए हैं। वहीं 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने शो से पहले कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता भी दिखाया है।
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटे थे। इनमें ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सना रईस खान, सनी आर्या, खानजादी और सोनिया बंसल का नाम शामिल था। कम वोट के चलते सोनिया बसंल को घर से बाहर जाना पड़ा है।
इस बार दर्शकों को नहीं बल्कि घरवालों को ही तय करना था सोनिया बंसल और सना रईस खान में से किसका गेम सबसे कमजोर है और किसे घर से बाहर से बाहर जाना चाहिए। ज्यादातर लोगों ने सनी को सुरक्षित रखा और सोनिया को बाहर कर दिया।
बिग बॉस के इस हफ्ते में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जहां बिग बॉस ने कंटेस्टेंट के कमरों को बदल दिया है, जिससे नई दोस्ती और कई नई लड़ाइयां देखने को मिलेगी।