Bigg Boss 18 के घर में दिवाली होगी खास, सलमान के साथ टाइगर श्रॉफ मचाएंगे धमाल, वीकेंड का वार का टाइम भी हुआ चेंज
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के घर में दिवाली बेहद खास रहने वाली है। दिवाली के मौके पर न सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। दरअसल, दिवाली के मौके पर सलमान खान के साथ टाइगर श्रॉफ भी घरवालों के साथ धमाल माचने आ रहे हैं।
वहीं 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वार एपिसोड इस बार शनिवार के बजाय शुक्रवार होने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज आती है, 'इस बार की दिवाली हम साथ मिलकर मनाएंगे।' वीडियो में बताया जाता है कि शुक्रवार रात 10 बजे बिग बॉस के घर में दिवाली की रात होगी।
इसके बाद स्टेज पर टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती है। वहीं आवाज आती है, 'दिवाली के मौके पर टाइगर श्रॉफ घर के अंदर लेकर आएंगे एंटरटेनमेंट का बॉम्ब।' वहीं टाइगर श्रॉफ कहते हैं, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा?'