इस हफ्ते इविक्शन के लिए 3 लोग नॉमिनेट किए गए हैं। बीते दिन रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन ने एविक्शन का टास्क खेला जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ये तीनों कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं। इन तीनों में से एक कंटस्टेंट मिड वीक में एविक्ट हो जाएगा।
ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में श्रुतिका अर्जुन को अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं। रजत दलाल की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर उन्हें काफी सपोर्ट कर रही है। वहीं रजत के बाद लोगों ने चाहत पांडे को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं। ऐसे में चाहत दूसरे नंबर पर हैं। इसका मतलब ये है कि अगर ऐसा ही रहा तो श्रुतिका का सफर बिग बॉस में खत्म हो जाएगा।
'बिग बॉस 18' के घर में श्रुतिका अर्जुन अपनी लाउड आवाज और प्वाइंट को घुमा फिराकर रखने के साथ उनके बचकाने अंदाज में बात करने के तरीके को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। घर के अंदर जहां कई लोगों ने उनकी इस आदत से इरिटेशन होती है तो वहीं घर के बाहर कई लोगों को उनका ये अंदाज काफी क्यूट लगता है।