सलमान खान का फेमस और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' 19वें सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करते नजर आएंगे। हाल ही में इस शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सलमान नेता के गेटअप में दिख रहे हैं।
इसके साथ ही 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर डेट की भी घोषणा कर दी है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस 19 का प्रोमो शेयर कर लिया, 'लौट आया हूं मैं लेकर बिग बॉस का नया सीजन। और इस बार चलेगी, घरवालों की सरकार। देखिए 24 अगस्त से बिग बॉस 19 सिर्फ जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर।'
प्रोमो में सलमान खान ने नेता के गेट-अप में एंट्री मारते हैं। वह माइक को ठीक करते हुए कहते हैं, 'दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि बनेगी घरवालों की सरकार। टू मच फन होने वाला है यार।'
'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स के हाथ में ही पावर रहेगी। वहीं एलिमिनेशन में भी कंटेस्टेंट्स का ही हाथ होगा। वहीं शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहा हैं। इनमें फैसल शेख, गुरुचरण सिंह, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, अपूर्वा मुखीजा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, अरिशिफा खान और मिक्की मेकओवर का नाम शामिल है।