शहनाज गिल ने 'बिग बॉस' के मंच पर सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए कहा, 'सर आपने इतनों के करियर बनाए हैं, आपने मुझे भी मौका दिया था। शहबाज का भी बना दो, वो सात साल से इंतजार कर रहा है। सर मेरा ना अकाउंट खाली हो रहा है. इतना ज्यादा फोन करता है कि शहनाज इतने पैसे डलवा दे, किराया तक मैं भरती हूं उसका।'
 
									
				
	इसपर सलमान ने कहा, ये हमारी कोशिश रही है कि आपका भाई बिग बॉस के घर में जाए। इस पर शहनाज कहती हैं, 'बुला लूं क्या उसे?' सलमान कहते हैं, 'बुला लो।' इसके बाद 'बिग बॉस 19' के घर में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शबाद बदेशा की एंट्री होती है। 
 
									
				
	 
	बेघर होने से बचीं कुनिका सदानंद 
	इस हफ्ते वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद नॉमिनेट हुई थीं। लेकिन ऐप रूम में सुरक्षा कवच के ऑप्शन की वजह से कुनिका 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर होते-होते बच जाती हैं। इस तरह इस हफ्ते बिग बॉस के घर से कोई बाहर नहीं हुआ।