'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट रह चुकीं नेहा पेंडसे पिछले दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहीं। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड को ट्रोल किया जाने लगा।
नेहा ने आगे कहा कि जो लोग ऐसे कमेंट करते हैं उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वो अभिनेता फिजिकल, इमोशनल या किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हो। शार्दुल तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी ताल्लुक नहीं रखते हैं वो बिजनेसमैन हैं तो उन्हें ट्रोल करना बेहद हास्यास्पद है। ये ही मिला है क्या, कोई और नहीं मिला क्या, जैसे कॉमेंट्स नहीं करने चाहिए।
शादी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, 'यह एक महाराष्ट्रियन वेडिंग होगी जो कि 2020 की शुरुआत में होगी। मेन फंक्शन के लिए मैंने साड़ी पहनने का प्लान किया है। जहां तक हनीमून की बात है, शार्दुल ने मुझे हाल ही में अंटार्कटिका क्रूज की कुछ तस्वीरें दिखाई हैं तो हो सकता है कि हम ऐसी ही किसी जगह पर जाएं।'