बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह का यूजर्स ने उड़ाया मजाक, नेहा पेंडसे ने दिया करारा जवाब

'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट रह चुकीं नेहा पेंडसे पिछले दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहीं। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड को ट्रोल किया जाने लगा।


यूजर्स कमेंट करके कहने लगे, शार्दुल कितने मोटे हैं। नेहा पेंडसे ने उस समय तो शार्दुल को लेकर आए ऐसे कमेंट्स को इग्नोर कर दिया था लेकिन हाल में उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 
 
Photo : Instagram
नेहा पेंडसे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'शार्दुल ही नहीं बल्कि लोगों ने मुझे भी कई बार ट्रोल किया है। मे आई कम इन मैडम के दौरान जब मेरा वजन बढ़ गया था तब लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। मेरा मानना है कि आप एक एक्टर के लुक पर कमेंट कर सकते हैं लेकिन उसे टारगेट करना पूरी तरह से गलत है।'
 
ALSO READ: संदीप वांगा की 'डेविल' में ग्रे शेड रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर!
 
नेहा ने आगे कहा कि जो लोग ऐसे कमेंट करते हैं उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वो अभिनेता फिजिकल, इमोशनल या किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हो। शार्दुल तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी ताल्लुक नहीं रखते हैं वो बिजनेसमैन हैं तो उन्हें ट्रोल करना बेहद हास्यास्पद है। ये ही मिला है क्या, कोई और नहीं मिला क्या, जैसे कॉमेंट्स नहीं करने चाहिए।
 
Photo : Instagram
नेहा ने ट्रोलर्स से सवाल पूछते हुए कहा है कि, 'मैं जानना चाहती हूं कि क्या उन्हें मालूम है कि वो मुझे कितना खुश रखता है। आप इस तरह से तय करने वाले होते कौन हैं कि मेरे लिए कौन सही है और कौन गलत? मुझे समझ नहीं आता कि यह नकारात्मक फ्रस्टेशन कहां से आती हैं।' 
 
शादी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, 'यह एक महाराष्ट्रियन वेडिंग होगी जो कि 2020 की शुरुआत में होगी। मेन फंक्‍शन के लिए मैंने साड़ी पहनने का प्‍लान किया है। जहां तक हनीमून की बात है, शार्दुल ने मुझे हाल ही में अंटार्कटिका क्रूज की कुछ तस्‍वीरें दिखाई हैं तो हो सकता है कि हम ऐसी ही किसी जगह पर जाएं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी