शोनाली ने कहा, 'हम एक सीन शूट कर रहे थे। प्रियंका उस सीन में नहीं थीं। फिर भी मेरे कट बोलने के बाद वो बहुत रोईं। ऐसा ही कुछ एक और सीन में हुआ, जब प्रियंका रोने लगीं।'
मैंने कट बोलने के बाद तुरंत प्रियंका को गले लगाया लेकिन उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। वो लगातार रोए जा रही थीं। वो बार-बार कह रही थीं कि मुझे माफ कर दो, मुझे माफ कर दो। मुझे अब समझ आया कि एक बच्चे को खोने का दर्द कैसा होता है। आई एम सो सॉरी फॉर इशलू। मैं उसे गले लगाए रही।
इश्लू (ईशान) का बेटा है, जिसकी 2013 में मौत हो गई थी। शोनाली बोस ने बताया कि 16 साल के ईशान की 2013 में इलेक्ट्रिक रेजर से करंट लगने पर मौत हो गई थी। एक वाक्ये को याद करते हुए शोनाली ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने उनसे कहा था कि क्या वो फिल्म में अपने बेटे को 'इश्लू' नाम से बुला सकती हैं, इस पर उन्होंने हामी भर दी थी।