हाल ही में 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में विजय विक्रम सिंह ने कहा, मैं शो में नैरेटर हूं। लेकिन लोगों को लगता है कि मैं ही बिग बॉस हूं। पिछले दो साल से एक पॉपुलर कंटेस्टेंट के बाहर होने के बाद से मुझे और मेरे परिवार को धमकियां मिल रही है। लोगों को कौन समझाए कि मैं शो में सिर्फ एक आवाज हूं। कंटेस्टेंट से जुड़े फैसले मैं नहीं लेता हूं।
उन्होंने कहा, मैं सभी से कहना चाहता हूं कि बिग बॉस में दो आवाजे हैं। वो मुझ पर यकीन नहीं करते हैं। मैं वो आवाज हूं, जो दर्शकों के साथ बातचीत करती है। वो शो के दर्शकों को समय बताते हैं और शो में जो भी घटना घटित होती है उसकी जानकारी देते हैं। कंटेस्टेंट से बातचीत कोई और करता है।
विक्रम ने कहा, दर्शकों के फेवरेट कंटेस्टेंट के बाहर होने पर मुझे ट्रोल किया जाता है। मुझे गालियां दी जाती है। यहीं नहीं, लोग मेरे परिवार के बारे में भी भला बुरा कहते हैं। लोगों को समझना चाहिए कि कंटेस्टेंट वोट के आधार पर शो से निकाले जाते हैं ना कि मेरे कहने पर।