स्टेटमेंट में कहा गया, जियो सिनेमा एप स्ट्रीम होने वाले हर तरह के कंटेंट पर क्वालिटी के मद्देनजर बारीकी से नजर रखता है, इसके लिए स्ट्रिक्ट प्रोग्रामिंग स्टेंडर्ड और गाइडलाइन हैं। बिग बॉस ओटीटी, जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है, उसमें इस तरह का कोई कंटेंट नहीं है।
उन्होंने कहा, जो अश्लील कंटेंट वाली वीडियो क्लिप सर्कुलेट की जा रही है, उसमें कांट-छांट की गई है, जो फेक है। हम जियो सिनेमा की अखंडता और दर्शकों के भरोसे की रक्षा करते हैं। इस तरह की फर्जी वीडियो का आना बेहद चिंता का विषय है।
बता दें कि इससे पहले अरमान मलिक और कृतिका के इंटीमेट वीडियो पर पायल मलिक ने कहा था कि यह फर्जी है। पायल ने दावा किया यह एडिटेड हैं। उन्होंने सभी से इसे सोशल मीडिया पर शेयर न करने का आग्रह भी किया। मैं बिग बॉस के घर में रही हूं और मैं कह सकती हूं कि वायरल क्लिप में दिखाए गए लैम्प घर में नहीं हैं। कंबल भी अलग है। जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वो जल्दी ही समझ जाएंगे कि यह क्लिप फर्जी है।