दिव्या ने अक्षरा से कहा कि करण जौहर उनके बारे में भले ही कुछ भी उल्टा बोल लें, लेकिन वह नहीं बदलेंगी। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि करण उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं फिर भी उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें बोलीं। दिव्या का कहना था कि करण जौहर को कोई हक नहीं है कि वह उनके बारे में कुछ भी बोलें।
दिव्या ने कहा, करण जौहर ने मेरे बारे में ऐसी बातें बोली हैं जिनकी वजह से मुझे यहां सफर करना पड़ रहा है। फिर मैं क्यों ना चिल्लाऊं, क्यों ना बोलूं? कौन क्या बिगाड़ लेगा? दिव्या ने करण को लेकर कहा कि तुम मानते हो कि तुम बॉलीवुड के राजा हो तो तुम्हारे मुंह से निकला हुआ हर शब्द लोग सुनते समझते हैं। वो तुम जो बोलोगे, उसी पर भरोसा करेंगे। तो तुम मेरे बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हो?