शूटिंग ठप्प पड़ी है। कलाकार घर में कैद हैं। समय कट नहीं रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया बढ़िया माध्यम है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने पुराने/ नए फोटो डाल कर अपने फैंस का मन बहला रही हैं। इसके दो फायदे हैं। एक तो चर्चा में बनी रहती हैं और दूसरी कहीं फैंस भूल न जाए, ये डर भी खत्म हो जाता है।
ईशा गुप्ता सदैव अपने हॉट फोटो के कारण सुर्खियों में रहती हैं। कभी-कभी तो वे हद ही पार कर जाती हैं। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने यह फोटो पोस्ट किया है। कैप्शन दिया है- “There is no charm equal to tenderness of heart”- Jane Austen. लोग इसे विज्ञापन बता रहे हैं तो उनकी भी गलती नहीं है।