फिल्म का फर्स्ट लुक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर शेयर किया गया है। तस्वीर में बॉबी देओल एक इवेंट में पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं। आंखों में बड़ा सा चश्मा, मूंछे और पुलिस की वर्दी में बॉबी देओल लुक पोस्टर में काफी गंभीर नजर आते हैं।
प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, A dean who's a class apart, quite literally! ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
फिल्म 'क्लास ऑफ '83' में बॉबी देओल, भूपेंद्र जाडावत, हितेश भोजराज और अनूप सोनी हैं। फिल्म के डायरेक्टर अतुल सभरवाल हैं।