अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी नई फिल्म बंदर (Monkey in a Cage) ने इंटरनेशनल सिनेमा जगत में दस्तक दे दी है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में होने जा रहा है, जो 4 से 14 सितंबर के बीच कनाडा के टोरंटो शहर में आयोजित किया जाएगा। TIFF विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवलों में से एक है, और ऐसे में बंदर का स्पेशल प्रेजेंटेशन सेक्शन में सिलेक्शन भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा की दमदार जोड़ी
इस फिल्म में बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म से बॉबी देओल के लुक की पहली झलक मेकर्स ने जारी कर दी है, जिसमें वह काफी इंटेंस और गंभीर नजर आ रहे हैं। लंबे समय तक साइलेंट विलेन वाले किरदारों में छा जाने के बाद बॉबी अब एक ऐसी कहानी का हिस्सा बने हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है।
मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा है, "एक कहानी जो शायद कभी बताई नहीं जानी चाहिए थी... लेकिन अब #tiff50 में प्रीमियर हो रही है। हमारी फिल्म बंदर, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए सिलेक्ट हो गई है।"
अनुराग कश्यप की रियल स्टोरीटेलिंग की वापसी
अनुराग कश्यप की फिल्मों में रियलिज्म और ग्रिट हमेशा खास रहे हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और अग्ली जैसी फिल्मों के बाद बंदर के जरिए वह एक बार फिर उसी रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के साथ लौट रहे हैं। TIFF में जगह बनाना इस बात का संकेत है कि यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल ऑडियंस को भी ध्यान में रखकर बनाई गई है।
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की अनोखी पेशकश
बंदर को प्रोड्यूस किया है निखिल द्विवेदी ने, जिन्होंने इससे पहले वीरे दी वेडिंग और CTRL जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। निखिल इन दिनों श्रद्धा कपूर के साथ एक फैंटेसी ड्रामा 'नागिन' भी बना रहे हैं। उनकी फिल्मों की खासियत है, विषय में विविधता और कॉन्टेंट में दम।
TIFF में बंदर का ग्लोबल मुकाबला
रोजर्स द्वारा प्रस्तुत 50वें TIFF में दुनिया के 30 से ज्यादा देशों की चुनिंदा फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। ऐसे में बंदर का चयन एक प्रतिष्ठा की बात है। फिल्म Monkey in a Cage नाम से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और TIFF के स्पेशल प्रेजेंटेशन सेक्शन में दिखाई जाएगी। इस सेक्शन में हर साल दुनिया की सबसे चर्चित, बोल्ड और क्रिएटिव फिल्में शामिल होती हैं।