हम देओल्स बहुत रोमांटिक, हमारा दिल नहीं भरता, एनिमल में 3 शादियां रचाने पर बोले बॉबी देओल

WD Entertainment Desk
सोमवार, 6 मई 2024 (11:49 IST)
Bobby Deol on 3 Weddings in Animal: फिल्म एनिमल की सक्सेस के बाद बॉबी देओल का करियर एक बार फिर चमक गया है। इस फिल्म में उन्होंने अबरार नाम के विलेन का किरदार निभाया है। हाल ही में बॉबी अपने भाई सनी देओल के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों भाईयों ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई मजेदार खुलासे किए हैं। 
 
शो के एक सेगमेंट में एक फैन मजाकिया अंदाज में बॉबी देओल को कहते हैं, 'वह एनिमल में बॉबी को तीन बार शादी करते हुए देखने के बाद प्रेरित हुए, लेकिन उनकी पत्नी उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रही हैं। फैन का सवाल सुनकर सनी और बॉबी को हंस पड़ते हैं। 
 
इसके बाद बॉबी देओल कहते हैं, समस्या यह है कि देओल बहुत रोमांटिक हैं। हमारा दिल भरता ही नहीं, लेकिन सच्चा प्यार भी होता है और मेरी शादी को 28 साल हो चुके हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास तान्या नाम की एक अमेजिंग, सिंपल, खूबसूरत महिला है, जो मेरी पत्नी है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एनिमल के बाद बॉबी देओल अब साउथ स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख