दिव्या दत्ता ने Tanishq के एड में दिया था वॉयसओवर, ऑफ एयर किए जाने पर कही ये बात

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (15:33 IST)
ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने सोशल मीडिया पर उठे विवाद के बाद अपने नए विज्ञापन को ऑफ एयर कर दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अफसोस जाहिर किया है। 43 सेकंड के इस विज्ञापन में दिव्या दत्ता ने अपनी आवाज दी थी।

बता दें कि तनिष्क के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में काफी बवाल मचा, जिसके बाद तनिष्क को बायकॉट करने की मांग उठने लगी। दरअसल, इस विज्ञापन में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू दिखाया गया है और उसकी गोद भराई की रस्म को हिंदू रीति-रिवाज से किया जाता है। इस विज्ञापन का विरोध करने वाले लोग तनिष्क पर लव-जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।

इस विज्ञापन में दिव्या दत्ता का वॉयसओवर है। एक ट्विटर यूजर ने उनसे इसकी पुष्टि की तो दिव्या ने बताया कि यह उन्हीं की आवाज है। दुखद है कि इसे ऑफ एयर कर दिया गया है। मुझे यह अच्छा लगा था।

Yes it’s my voice. It s sad it’s taken off air. I loved it https://t.co/uWyPzbfHUd

— Divya Dutta (@divyadutta25) October 13, 2020
 

वहीं, कंगना ने तनिष्क के विज्ञापन को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एड का कॉन्सेप्ट और कन्क्लूजन दोनों ही गलत थे...एक हिंदू लड़की बड़े ही सहमे हुए स्वर में अपनी सास से कुछ पूछ रही है। क्या वो लड़की उस घर की नहीं है? वो वहां इतनी दया की स्थिती में क्यों है? क्यों उसे ये पूछने की जरूरत पड़ रही है। शर्मनाक।’

The concept wasn’t as much a problem as the execution was,the fearful Hindu girl apologetically expressing her gratitude to her in-laws for the acceptance of her faith, Isn’t she the woman of the house? Why is she at their mercy? Why so meek and timid in her own house? Shameful. https://t.co/LDRC8HyHYI

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020


अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘ये विज्ञापन कई मायनों में गलत है। एक हिंदू बहू जो उस घर में रह रही है, लेकिन उसे स्वीकार तब किया जाता है जब उसकी कोख में घर का वारिस आ जाता है। ये विज्ञापन सिर्फ लव जिहाद को ही नहीं प्रमोट करता, बल्कि सेक्सिज्म को भी बढ़ावा देता है।’

This advert is wrong on many levels, Hindu bahu is living with the family for significant amount of time but acceptance happens only when she is carrying their heir. So what is she just a set of ovaries?This advert does not only promote love-jihad but also sexism #tanishq

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 13, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी